लाल सिंह चड्ढा डिजास्टर साबित हुई है। 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 20 दिन में 62 करोड़ का निराशाजनक कलेक्शन किया है। तमाम कोशिशों के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। हालांकि फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे कई वजहें रहीं। हालांकि इस फिल्म ने विदेश में ठीकठाक कमाई की है। सूत्रों केे मुताबिक, फिल्म ना चलने की वजह से हुए नुकसान की जिम्मेदारी लेने के लिए आमिर आगे आए हैं।
आमिर खान ने अपनी फीस छोड़ दी है। अब प्रोड्यूसर को नोमिनल मनी का नुकसान होगा
दरअसल लाल सिंह चड्ढा के फेल होने की जिम्मेदारी खुद आमिर खान ने ली है। इस फिल्म के लिए उनकी फीस 100 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी खुद लेते हुए उन्होंने सभी नुकसानों को खुद ही उठाने का फैसला किया है। बता दें कि आमिर खान ने इस फिल्म के लिए चार साल का समय दिया है। ऐसे में अगर अभिनेता अपनी फीस नहीं लेते हैं तो प्रोड्यूसर्स को मामूली नुकसान होगा।
पहली बार आमिर खान छोड़ी किसी फिल्म की फीस
बॉलीवुड के तीनों खान अपनी हाई फीस के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में आमिर का फीस न लेना बड़ी बात है। एक्टर ने इससे पहले कभी भी किसी फिल्म की फीस फ्लॉप होने की वजह से नहीं छोड़ी थी। 4 साल पहले रिलीज हुई आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी फ्लॉप हुई थी, लेकिन आमिर ने उसकी फीस ली थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब आमिर ने फिल्म के नुकसान की पूरी जिम्मेदारी उठाई हो और फीस भी न ली हो। दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। Image source-google